Skip to content Skip to footer

Creatinine क्रिएटिनिन

रक्त में क्रिएटिनिन का बढ़ना रोगी की जिंदगी समाप्त होने का अलार्म होता है।

सामान्य सीरम क्रिएटिनिन स्तर 1.2 mg%
रक्त क्रिएटिनिन स्तर 1.2 – 2.0 mg %

क्रिएटिनिन रक्त एवम प्लाज्मा में एक जैसा ही होता है।

क्रिएटिनिन एक अमीनो एसिड है जिसकी अधिकाशं मात्रा अस्थि पेशियों (skeletal muscle) में पाई जाती है।

यह अमीनो एसिड चंचल (unstable) ए टी पी अणु पकड़े रहता है (creatinine phosphate)।

जब ऊर्जा की आवश्कता पड़ती है तो यह ए टी पी को छोड़ देता है। क्रिएटिनिन अणु बार बार उपयोग में आता रहता है।

असामान्य स्थितियों में यह अमीनो एसिड अपना जल कण छोड़ कर हानिकारक तत्व क्रिएटिनिन में परिवर्तित हो जाता है (anhydration) ।

क्रिएटिनिन की 98% मात्रा अस्थि पेशियों द्वारा बनाई जाती है और शेष 2% मात्रा मस्तिष्क, लिवर, टेस्टीज एवम रक्त में होती है।

Total body creatinine concentration in muscle fibres 0.01% of muscle fibres weight.

मूत्र में सामान्य उत्सर्ज मात्रा 1.5 – 2.0 ग्राम/दिन

जिस रोग में ऊर्जा प्रोटीन कैटाबोलिज के माध्यम से होगी वहीं रक्त में क्रिएटिनिन एवम क्रिएटिन की मात्रा अधिक मिलेगी।

यह दोनो तत्व जल में घुलनशील है अतः मूत्र में उत्सर्ज होते हैं।

इस प्रकार शरीर को दो भांति नुकसान होता है।

1) प्रोटीन कैटाबोलिज्म
2) क्रिएटीन का उत्सर्जन।

Creatinine शरीर में मेटाबॉलिज्म नही होता है।

यह हानिकारक तत्व है

Leave a comment