Deficiency of platelets
प्लेटलेट्स की कमी
प्लेटलेट्स रक्त का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। आयुर्वेदिक त्रिस्तम्भात्म स्तिथि की अनुवृत्ति रक्त के संगठन में सर्वथा परिपुष्ट है।
प्लेटलेट रक्त में जमाव coagulation के लिए उत्तरदाई है। इसकी अल्पता एवम अभाव में रक्तस्राव रोका नहीं जा सकता, रक्त की कमी हो जाती है। अतः यह समस्थापन homeostasis शरीर में बनाए रखता है। इसकी कमी से शरीर के अवयव में, जहा रक्तवहिनियो की मेंब्रन कमजोर होती है, वहा स्राव haemorrhage होता रहता है। निरंतर स्राव जारी रहने पर प्राण के लिए घातक हो सकता है। इसके कारण ही मस्तिष्क की कमजोर रक्तवाहिनियो में स्राव होने लगता है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार के पक्षघात हो जाते है। स्राव शरीर के छिद्र से प्रकट होने पर संबंधित अवयव का सहज अनुमान लगाया जा सकता है, जिसके आधार अनेक प्रकार के उपचार प्रबंध से उपचार एवम रोकथाम में महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हो रही है।
जिस किसी को भी प्लेटलेट की कमी हो वो इसका treatment ले सकता है
Morning : 10 AM – 1 PM Evening : 5 PM – 7 PM
Sanguri Garden, Jail Road Chauraha, Haldwani